Tuesday, May 9, 2023

सूरज की किरणे दरवाजे से आकर तेरे गालो को चूम गयी,
आँखाे से नीदियाँ चुराकर ये सूबह ले गयी,
किरणो की चूबंन तेरे होठो पर हँसी दे गयी,
और तेरी ये नादानी मुझको पागल कर गयी.

No comments:

Post a Comment